मुंबई : आगामी 26 सितंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह का प्रस्तावित मुंबई दौरा रद्द कर दिया गया है। खबर थी कि 26 सितंबर को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मुंबई आकर शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ युति की घोषणा करेंगे, लेकिन अब यह दौरा कुछ विशेष कारणों के कारण रद्द कर दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि शिवसेना के साथ युति पर चर्चा पूरी हो चुकी हैं, लेकिन पितृपक्ष महीना चलने के कारण भाजपा युति की घोषणा नवरात्रि के पहले दिन यानी 28 सितंबर को करना चाहती है। सूत्रों के अनुसार भाजपा और शिवसेना की युति की घोषणा 28 सितंबर को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना पक्ष उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में होने की संभावना है। बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच युति होगी या नहीं? इसको लेकर कई दिनों से तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है। इन अटकलों पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और शिवसेना पक्ष प्रमुख ने कई बार युति कंफर्म होगी यह कहकर अटकलों पर विराम लगा चुके है, लेकिन युति में हो रही देरी के चलते अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या 28 सितंबर के दिन युति की घोषणा का नारियल फूटेगा या नहीं?