Thursday, September 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

बीएमसी कर्मी ने कार्यालय की इमारत से कूद कर की खुदकुशी

मुंबई, बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक कर्मचारी ने दादर इलाके में स्थित अपने कार्यालय की इमारत की छठी मंजिल से बृहस्पतिवार को कथित रूप से कूद कर खुदकुशी कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 23 साल के सुमित कुराले ने सेनापति बापट रोड पर सीवेज ट्रीटमेंट केंद्र में स्थित नगर निकाय के अधीक्षक कार्यालय की इमारत की छत से सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर छलांग लगा दी। वह बीएमसी में चतुर्थ श्रेणी कर्मी था। अधिकारी ने बताया कि उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक ठाणे जिले के डोम्बिवली का रहने वाला था। अधिकारी ने बताया कि अभी खुदकुशी करने के कारण का पता नहीं चला सका है। उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश मौत का एक मामला दर्ज कर लिया गया है। .

Spread the love