मुंबई, राकांपा नेता सुप्रिया सुले ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह डेंगू से पीड़ित हैं और डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। पुणे जिले के बारामती से लोकसभा सांसद सुले ने कहा कि हालांकि वह बीमार हैं ,लेकिन वह और उनकी टीम उनके क्षेत्र में बनी बाढ़ की स्थिति से निपटने और राहत से जुड़े कदम उठाने लिए सरकारी अधिकारियों से बातचीत कर रही हैं। राकांपा प्रमुख शरद पवार की बेटी सुले ने कहा कि हालांकि मुझे डेंगू है और डॉक्टर ने मुझे आराम करने की सलाह दी है। मैं और मेरी टीम सरकारी अधिकारियों के साथ बातचीत कर रही है ताकि संबंधित क्षेत्र में राहत और पुनर्वास से संबंधित कार्यों में तेजी आए। सुले ने बारिश संबंधित घटनाओं में हुई मौतों पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। पुणे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ आने और दीवार गिरने की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। भारी बारिश के बाद करीब 10, 500 से ज्यादा लोगों को पानी भरी जगहों से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।