पालघर : एटीएस टीम ने वाडा पुलिस स्टेशन क्षेत्र स्थित एक फार्म हाउस में 3 साल पहले हुई हत्या का खुलासा किया है। घटना 28 दिसंबर 2016 की है। एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई की हत्या कर लाश को शौचालय की टंकी में डाल दिया था। फिलहाल, एटीएस ने आरोपी को केरल से गिरफ्तार कर लिया है।
वाडा के उसर इलाके में फकरुद्दीन खान चितलवाला के फार्म हाउस पर असम निवासी अमिनुल हक मोहम्मद मुनताज अली वॉचमैन था। इसी फार्म हाउस से लगे दूसरे में उसका चचेरा भाई सुई मंसूर मोहम्मद अकबर अली काम करता था। दोनों एक साथ खाना बनाते थे। किसी बात पर दोनों का विवाद हो गया और 28 दिसंबर को मंसूर ने अनिमुल की हत्या कर दी। लाश को शौचालय की टंकी में डाल दिया।
2 दिन बाद उसने वाडा पुलिस स्टेशन में अनिमुल के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच में पता चला कि मृतक की उम्र 17 साल थी और 17 मार्च 2017 को अपहरण का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह केस पालघर एटीएस को सौंप दिया। 8 महीने की कड़ी मेहनत के बाद टीम ने आरोपी को केरल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर शौचालय की टंकी से अनिमुल का कंकाल बरामद किया गया।