Sunday, September 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पशुओं को दे रहे थे जहरीली ड्रग

मुंबई : एमआईडीसी क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे रैकिट का भंडाफोड़ किया है, जो गायों और भैंसों को प्रतिबंधित ऑक्सिटोसिन ड्रग देता था। सीनियर इंस्पेक्टर सुनील माने ने एनबीटी को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से करीब छह लाख रुपये कीमत का यह ड्रग जब्त किया है। इसे मुंबई के अलग-अलग तबेलों में भेजा जाना था। माने के अनुसार, ऑक्सिटोसिन ड्रग का लाइसेंस देश में सिर्फ 131 कंपनियों को ही मिला है और इसके पीछे भी कुछ शर्तें लगाई गई हैं। मसलन, यदि कोई गाय या भैंस प्रसव के दौरान बीमार है, तो उसे एक या दो बार सिर्फ 1 या 2 एमएल यह ड्रग दी जा सकती है लेकिन रैकिट से जुड़े लोग ऐसी गायों व भैंसो को दिन में तीन-चार बार कई-कई दिन तक यह ड्रग देते थे, ताकि उनके बच्चे जल्दी पैदा हो सकें और वे जल्दी दूध दे सकें। इससे इनका दूध का बिजनेस तो बढ़ जाता था, लेकिन ऐसे जानवरों की मौत 3 से 4 साल पहले हो जाती थी।
यही नहीं, चूंकि इस तरह के दूध में ड्रग मिला होता है, जो बाद में इंसानों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर डालता है। इसी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने पिछले साल इस ड्रग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन बाद में दवा बनाने वाली कई कंपनियों ने दिल्ली हाई कोर्ट में सरकार के इस फैसले का चुनौती दे दी थी।

Spread the love