Monday, September 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

हत्या के आरोप में ३ के खिलाफ मामला दर्ज.

ठाणे, महाराष्ट्र में पुरानी रंजिश के कारण एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया । पुलिस ने शुक्रवार को इस बारे में बताया। तीनों आरोपी ठाणे जिले में कल्याण तालुका के रहने वाले हैं और घटना बृहस्पतिवार देर रात हुई थी । दो आरोपियों की पहचान संतोष यादव और धीरज सिंह के तौर पर हुई। पुलिस ने तीसरे आरोपी का नाम अब तक नहीं बताया है। बृहस्पतिवार की रात साढ़े 10 बजे के करीब जिले में खाडेगोलावली निवासी आकाश रावसाहेब मोहिते नवरात्र उत्सव में हिस्सा लेने के बाद अपने दोस्तों के साथ लौट रहा था। कोलसेवाडी पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक यादव और सिंह ने आकाश को घेर लिया। दोनों के बीच रंजिश थी । बहस होने के बाद आकाश पर चाकू से हमला किया गया । पुलिस ने बताया कि पीड़ित को निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Spread the love