मुंबई : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने मंगलवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो सूडानी नागरिकों के सामान से 25 किलो चंदन की लकड़ी के चिप्स बरामद किए। यात्रियों के पास चंदन के चिप्स ले जाने की कोई आधिकारिक अनुमति नहीं थी। सीआईएसएफ ने एक विज्ञप्ति में कहा कि आठ अक्तूबर को लगभग सात बजे, प्रोफाइलिंग के आधार पर, सीआईएसफ कर्मियों ने हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 के प्रस्थान गेट नंबर छह पर यात्रियों के सामान की जाँच के लिए दो विदेशी यात्रियों का चयन किया।
सीआईएसएफ को उनके सामान की एक्स-बीआईएस स्क्रीनिंग के दौरान कुछ संदेहजनक चित्र दिखें। जिसके बाद उनके सामान की जाँच की गई, जांच के दौरान उनके बैग से प्लास्टिक के पैकेटों में 25 किलोग्राम चंदन के चिप्स बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान, यात्रियों ने चंदन का बिल दिखाया, लेकिन उनके पास चंदन ले जाने के लिए कोई आधिकारिक या वैध अनुमति नहीं थी। यात्रियों की पहचान अब्देलरहीम मिरगानी और अम्मा रुदन हबीबला के रूप में की गई। दोनों सूडानी नागरिक सुबह 11.05 बजे इथियोपिया एयरवेज की फ्लाइट से अदीस अबाबा के लिए उड़ान भरने वाले थे। बरामद चंदन के साथ यात्रियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम अधिकारियों को सौंप दिया गया।