Tuesday, November 26metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई की अदालत ने एचडीआईएल के मालिकों को 14 अक्तूबर तक हिरासत में भेजा

मुंबई : पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक में 4355 करोड़ रुपये का घोटाला करने वाले एचडीआईएल के निदेशक सारंग वधावन और राकेश वधावन को मुंबई की एस्पलेनेड अदालत ने 14 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। साथ ही पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के पूर्व अध्यक्ष वरियाम सिंह को भी अदालत ने 14 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। वहीं, पंजाब और महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (पीएमसी बैंक) के जमाकर्ताओं ने आज एस्प्लेनेड अदालत के सामने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी आरोपी को जमानत नहीं देने की मांग कर रहे थे। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इससे पहले जांच में पता चला था कि पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक में 4355 करोड़ रुपये का घोटाला करने वाले प्रमुख आरोपी और एचडीआईएल के मालिकों ने चार अन्य बैंकों में भी घपला किया था। इनमें से तीन सरकारी और एक निजी बैंक थे। पिता-पुत्र की जोड़ी ने इन बैंकों से लोन लिया, लेकिन उसे चुकाया नहीं। इसके अलावा पुलिस ने इनका एक और प्राइवेट जेट जब्त किया। जांच अधिकारियों को आलीशान बंगले, गाड़ियां और स्पीड बोट के बारे में भी पता चला।

Spread the love