Thursday, September 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

11 साल से बलात्कार करने का लगाया आरोप

मुंबई: मुंबई में 35 वर्षीय एक रूसी महिला ने गुरुवार को एक शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया कि एक पुलिस अधिकारी शादी का झांसा देकर उसके साथ कथित तौर पर 11 साल से बलात्कार कर रहा था. आरोपी निरीक्षक भानूदास उर्फ अनिल जाधव इस समय पुणे के नजदीक पिम्परी-चिंचवाड़ में कार्यरत है. चेम्बूर पुलिस थाने के अधिकारियों ने बताया कि जाधव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. महिला ने आरोप लगाया है कि जाधव से उसका पांच साल का एक बेटा भी है. शिकायत के मुताबिक महिला की जाधव से 2004 में उस समय मुलाकात हुई थी, जब उसे अपने वीजा की अवधि बढ़ाने की जरूरत पड़ी थी. महिला बॉलीवुड में काम की तलाश कर रही थी और जाधव ने कथित तौर पर कहा था कि वह कुछ फिल्म निर्माताओं को जानता है और उसकी मदद कर सकता है.
शिकायत के मुताबिक जाधव ने 2008 में चेम्बूर के एक होटल में उससे पहली बार दुष्कर्म किया था. महिला ने दावा किया कि जाधव ने फर्जी दस्तावेजों की मदद से उसकी पहचान बदलने में भी मदद की, ताकि वह भारत में रह सके.

Spread the love