Thursday, September 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

30 से ज्यादा मामलों में वॉन्टेड

मुंबई : क्राइम ब्रांच की यूनिट-3 ने राहुल थापा नामक एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो किसी बिल्डिंग में सेंधमारी के लिए कार में बैठकर आता था। इंस्पेक्टर नितिन पाटील ने बताया कि राहुल कई साल तक जेल में बंद भी रह चुका है। राहुल मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है। साल 2008 में वह सेंधमारी के 20 से ज्यादा केसों में गिरफ्तार भी हो चुका है। साल 2011 में वह जेल से बाहर आया और फिर वारदात करने लगा। पूछताछ में उसने पिछले 8 साल में 30 से ज्यादा चोरियों की बात कबूल की है, पर क्राइम ब्रांच को शक है कि यह संख्या और भी ज्यादा होगी। राहुल ने अपना नया ठिकाना ऐरोली में बनाया था। वहां से वह सुबह कार से निकलता था और फिर मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे में बिल्डिंगों के बाहर अपनी कार से उतरता था।
वह किसी बिल्डिंग में घुसने से पहले यह चेक करता था कि गेट पर वॉचमैन जवान है या बुजुर्ग/ यदि वॉचमैन बुजुर्ग है और बिल्डिंग में सीसीटीवी नहीं है, तब वह किसी बहाने बिल्डिंग में घुसता था और फिर उन घरों का मुआयना करता था, जहां बाहर से ताला लगा रहता था। वह फौरन उस घर का ताला और लैच तोड़ता था और फिर घर से कैश व जूलरी लेकर पांच मिनट में अपनी कार में वापस बैठ जाता था और फिर भाग जाता था। सीनियर इंस्पेक्टर अशोक खोत की जांच में यह बात भी सामने आई कि वह कपड़े इस तरह पहनता था कि वह मॉडल या अभिनेता लगे। इस वजह से किसी बिल्डिंग में घुसने पर आम लोग उसे कभी चोर समझते ही नहीं थे। उसने जांच टीम को बताया कि वह दोपहर 12 से 4 बजे के बीच चोरियां करता था।

Spread the love