Wednesday, September 17metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

कामशेट में बस -ट्रक की टक्कर में तीन की मौत

पुणे, महाराष्ट्र के मुंबई-पुणे राजमार्ग पर सोमवार तड़के एक बस और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह करीब चार बजे कामशेट इलाके में हुआ, जब निजी बस मुंबई से कोल्हापुर जा रही थी। हादसे के समय इसमें 35 यात्री सवार थे। लोनावला संभाग के पुलिस उपाधीक्षक नवनीत कानवत ने बताया कि बस अनियंत्रित हो गया और इसने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। उन्होंने कहा, ‘हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। लगभग 12 से 14 लोग घायल हो गए, जिन्हें तालेगांव के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’.

Spread the love