Sunday, September 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

प्रदीप शर्मा के खिलाफ केस दर्ज, चुनाव अधिकारी को धमकाने का आरोप

मुंबई. पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और शिवसेना प्रत्याशी प्रदीप शर्मा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। शर्मा पर सोमवार को मतदान के दौरान चुनाव अधिकारी को धमकाने का आरोप है। चुनाव आयोग की शिकायत पर विरार पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शर्मा नालासोपारा से प्रत्याशी हैं। उन्होंने पुलिस की नौकरी से इस्तीफा देकर राजनीति पारी शुरू की है।
आयोग की तरफ से की गई शिकायत के मुताबिक, चंदनसार इलाके में स्थित जिला परिषद स्कूल में मतदान के दौरान पहुंचे शर्मा ने वहां तैनात चुनाव अधिकारी को धमकाया। इसके बाद आयोग की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। सीनियर इंस्पेक्टर अनिल दब्दे ने बताया कि शर्मा के खिलाफ गैरसंज्ञेय अपराध (एनसी) का मामला दर्ज किया गया। इसकी जांच की जा रही है। शर्मा का मुकाबला मौजूदा विधायक क्षितिज ठाकुर से है। इससे पहले शनिवार को भी शर्मा और उनके समर्थकों के खिलाफ दंगा करने समेत कई आरोपों में एफआईआर दर्ज की गई थी।

Spread the love