Tuesday, October 8metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

नयी मुंबई मनपा को फाइव स्टार रेटिंग

नयी मुंबई , स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा मुक्त शहर में नयी मुंबई शहर को फाइव स्टार रेटिंग मिलने पर मनपा आयुक्त अन्नासाहेब मिसाल ने नागरिकों का अभिनन्दन किया है। फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाली नयी मुंबई मनपा राज्य की पहली मनपा बन गई है। गौरतलब है कि स्वच्छ सर्वेक्षण २०१९ में नयी मुंबई मनपा को थ्री स्टार रेटिंग का सम्मान मिला था वहीं स्वच्छता में राज्य में पहले व देश में सातवां क्रमांक प्राप्त किया था। इस वर्ष मनपा ने फाइव स्टार रेटिंग के लिए आवेदन किया था। इसके लिए केंद्र सरकार के द्वारा नियुक्त स्वतन्त्र संस्था के निरीक्षक दल ने कागजाद व प्रत्यक्ष परिक्षण कर नयी मुंबई मनपा को फाइव स्टार रेटिंग के लिए चयन किया। इस तरह फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाली नयी मुंबई मनपा राज्य में पहली मनपा बन गयी है। मनपा आयुक्त मिसाल ने इसका श्रेय शहर के नागरिकों को देते हुए कहा है कि इस पर संतोष न कर सर्वोत्तम सेवन स्टार रेटिंग के लिए प्रयास करने की आवश्यकता है।

Spread the love