Wednesday, October 9metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

हत्या की ऐसी वारदात जिसे जानकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे

उत्तर प्रदेश के कानपुर में खैराड़ा रोड पर शुक्रवार रात दबंगों ने एक युवक की नृशंस हत्या कर दी। चोरी छिपे अंतिम संस्कार करने मुक्तिधाम पहुंचे आरोपित पुलिस के आते ही शव छोड़ भाग गए। पत्नी की तहरीर पर ढाबा संचालक समेत चार पर रिपोर्ट दर्ज की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के दरदा गांव के मजरा छावनी डेरा निवासी राकेश निषाद उर्फ खिलाड़ी खैराड़ा गांव में हाईवे स्थित एक ढाबे में काम करता था। शुक्रवार रात दबंगों ने पहले उसे बेल्ट और डंडों से पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। बेहोश होते ही राकेश को लात पर लात रखकर बीच से फाड़ दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घबराए आरोपित शनिवार सुबह आनन-फानन ट्रैक्टर पर शव रखकर हरदौली मुक्तिधाम पहुंच गए।
मुक्तिधाम पहुंचे आरोपितों की चौकीदार से जल्दी गेट खोलने को लेकर कहासुनी हो गई। इसी बीच राकेश के परिजन पुलिस के साथ वहां पहुंच गए। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया। राकेश की पत्नी देवकली ने खैराडा गांव निवासी ढाबा संचालक वीरेंद्र सिंह, बिसंडा के सिंहपुर निवासी दामोदर, अतर्रा निवासी कमलेश रैकवार और महोबा के खन्ना गांव निवासी जीवन लाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। चारों फरार हैं।

Spread the love