नई दिल्ली: देश में छाई आर्थिक मंदी पर कांग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू करने वाली है वहीं राहुल गांधी विदेश दौरे के लिए रवाना हो गए हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को विदेश रवाना हुए हैं. उनके एक हफ्ते में वापस आने की उम्मीद है और माना जा रहा है कि वह इस विरोध प्रदर्शन में नवंबर के पहले हफ्ते में शामिल होंगे. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सफाई दी है कि राहुल गांधी पहले भी बीच-बीच में ‘मेडिटेशनल ट्रिप’ जाते रहे हैं.’ सुरजेवाला ने यह भी कहा कि सारी योजना उन्हीं के निर्देश पर बनाई गई है. आपको बता दें कि कांग्रेस 1 नवंबर से 8 नवंबर के बीच देश भर में 35 प्रेस कॉन्फ्रेंस करने करेगी. इसके अलावा 5 से 15 नवंबर के बीच देश के आर्थिक हालात को लेकर प्रदर्शन भी करेगी.
इसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे. इसमें दूसरी विपक्षी पार्टियों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने 23 अक्टूबर को दिए एक बयान में कहा था कि कांग्रेस जिला मुख्यालय और राज्यों की राजधानी में प्रदर्शन करेगी और सभी निर्णय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक लिए गए हैं. इससे पहले यह विरोध प्रदर्शन 15 से 25 अक्टूबर तक होना था कि विधानसभा चुनाव की वजह से योजना बदलनी पड़ गई. वहीं बात करें राहुल गांधी की तो वह अक्टूबर के पहले हफ्ते में भी विदेश यात्रा पर गए थे जबकि उस समय हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार चरम पर था. हालांकि वापस आने के बाद उन्होंने दोनों राज्यों में रैलियों को संबोधित भी किया. आपको बता दें कि पार्टी के लोकसभा चुनाव हारने के बाद उन्होंने कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और उनकी जगह एक बार फिर से सोनिया गांधी को जिम्मेदारी दी गई.