Thursday, September 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पालघर जिले के अलग-अलग सड़क हादसों में 3 की मौत

पालघर: जिले के अलग-अलग पुलिस स्टेशन क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई है। पहली घटना में भरत सुरेश डोंबरे (38) बाइक से तलासरी जा रहा था। इस दौरान हाइवे स्थित धुंधलवाडी के पास उसे कार ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, सकवार गांव, वरठ पाडा निवासी नरश्या घाटाल की सड़क पार करते कार की चपेट में आ जाने से मौत हुई। पांचूबंदर निवासी महेश महादेव मरकर दोस्तों के साथ वसई फाटा घूमने गया था। लौटते वक्त उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

Spread the love