Thursday, November 7metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पुलिस हिरासत में मौत मामले का संज्ञान ले हाई कोर्ट

मुंबई : सायन कोलीवाडा के विजय सिंह की कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत का मामला बॉम्बे हाई कोर्ट तक जा पहुंचा है। गुरुवार को एक वकील ने याचिका दायर कर हाई कोर्ट से मामले को संज्ञान लेने और सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति की अध्यक्षता में समिति का गठन कर जांच कराने की मांग की है। इस याचिका पर अवकाशकालीन पीठ के न्यायमूर्ति के.के. तातेड ने हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और याचिका को चीफ जस्टिस प्रदीप नंदराजोग के समक्ष रखने का आदेश जारी किया है।
वडाला ट्रक टर्मिनल पुलिस स्टेशन ने दिवाली की रात में एक युगल के शिकायत पर विजय सिंह को हिरासत में लिया था। आरोप है कि युगल ने पहले विजय के साथ मारपीट की, फिर पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज कराई। आरोप यह भी है कि पुलिसकर्मियों ने भी विजय को जमकर मारा-पीटा और पुलिस हिरासत में ही उसकी मौत हो गई थी। हालांकि, पुलिस ने परिजन की मांग पर अब तक ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और युगल पर हत्या का मामला दर्ज नहीं किया है। इस पर वकील अरविंद तिवारी ने न्यायमूर्ति तातेड की अवकाशकालीन पीठ के समक्ष अपनी याचिका दाखिल की और अदालत से इस घटना पर संज्ञान लेने और कड़ी कार्रवाई करने के लिए राज्य सरकार को उचित निर्देश देने का आग्रह किया। साथ ही, इस घटना की जांच के लिए हाई कोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किए जाने का भी अनुरोध किया।

Spread the love