Thursday, September 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

उद्धव: पूरे महाराष्ट्र का करूंगा दौरा

मुंबई : महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ सरकार बनाने को लेकर चल रहे मतभेदों के बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे किसानों के मुद्दे पर मुखर हुए हैं। एक तरफ सरकार गठन को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में स्थिति साफ होगी। वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने किसानों के संकट को लेकर अप्रत्यक्ष तौर पर बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘बेमौसम बारिश के चलते किसानों की फसल बड़े पैमाने पर बर्बाद हुई है। मैं बैंकों से रिक्वेस्ट करूंगा कि वे किसानों का कर्ज माफ करें। इसके अलावा केंद्र सरकार को भी किसानों की मदद करनी चाहिए।’ उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि वह हर किसान को कम से कम 25,000 रुपये की मदद करे, जिनकी फसल तबाह हुई है। उन्होंने पूरे महाराष्ट्र का दौरान करने की बात भी कही। उन्होंने कहा, ‘मराठवाड़ा की स्थिति भी पश्चिम महाराष्ट्र की तरह ही खराब है। हमें इस संकट के लिए आगे आना होगा। जब तक शिवसेना है, तब तक हम किसानों के लिए आवाज उठाते रहेंगे। मैं पूरे महाराष्ट्र का दौरा करूंगा, हम किसानों को उनके हालात पर नहीं छोड़ सकते।’
औरंगाबाद में मीडिया से बात करते हुए उद्धव ने कहा कि जमीन पर देखें तो किसानों की स्थिति काफी खराब है। सरकार गठन को लेकर बीजेपी से मतभेदों के बीच उद्धव ठाकरे ने किसानों का मुद्दा उठाकर एक तरह से अपने सहयोगी दल को ही घेरा, जो केंद्र की सत्ता में है। इस बीच खबर है कि सीएम देवेंद्र फडणवीस भी शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।

 

Spread the love