Wednesday, October 9metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

भिवंडी में अपहृत 17 वर्षीय लड़की की गला घोंटकर हत्या

भिवंडी: हाइवे-दिवे से अपहरण की गई 17 वर्षीय लड़की की उसी की ओढ़नी से गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस का दावा है कि हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के अनुसार, नेहा विश्वकर्मा (17) मां के साथ 5 नवंबर की सुबह लगभग 4 बजे शौच के लिए गई थी। शौच के बाद मां तो वापस आ गई, नेहा नहीं आई थी। काफी देर बाद तलाश शुरू की गई। इसके बाद पिता राजेंद्र विश्वकर्मा ने नारपोली पुलिस स्टेशन में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। बुधवार देर रात हाइवे-दिवे पेट्रोल पंप के पीछे झाड़ी में नेहा की लाश मिली।

Spread the love