Tuesday, October 8metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

आंध्र प्रदेश में 2 रुपए के लिए शख्स की हत्या, एक गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश के पूवीर् गोदावरी जिले में दो रुपये को लेकर हुई बहस में एक व्यक्ति की हत्या हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना काकीनाडा ग्रामीण ब्लॉक के वलासपकला गांव में शनिवार देर हुई। पुलिस के अनुसार, सुवणार्राजू (24) एक साइकिल की दुकान पर अपने साइकिल के टायर में हवा भराने गया था। उसके पास दो रुपये नहीं थे, इसे लेकर उसकी दुकान के मालिक सांबा से बहस हुई। सुवणार्राजू मजदूरी करता है। सांबा के उसे गाली दिए जाने पर उसने कथित तौर पर उससे मारपीट की। इससे नाराज होकर सांबा के दोस्त अप्पा राव ने एक लोहे की रॉड उठाई और स्वणार्राजू के सिर पर मार दी। स्थानीय लोगों ने स्वणार्राजू को काकीनाडा के सरकारी अस्पताल में ले गए, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने सांबा व अप्पा राव पर हत्या का एक मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सांबा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य आरोपी फरार है।

Spread the love