Monday, November 25metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

1.41 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन के साथ गिरफ्तार

मुंबई, पुलिस मुखबिर’ को कथित तौर पर 1.41 करोड़ रुपए की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। इसी के साथ मुंबई पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने पुलिस के खबरियों और नशीले पदार्थ के तस्करों के बीच कथित गठजोड़ के भंडाफोड़ का दावा किया है। एक अधिकारी ने बताया कि एएनसी ने ठाणे के मुंब्रा निवासी खालिद वसी खान (51) को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एएनसी की वर्ली इकाई ने मंगलवार को दक्षिणी मुंबई में डाकयार्ड रोड रेलवे स्टेशन के पास जाल बिछाकर खान को पकड़ लिया। खान के पास से पुलिस ने 1.41 करोड़ रुपए मूल्य की 470 ग्राम हेरोइन जब्त की। पुलिस उपायुक्त शिवदीप लांदे ने कहा कि पूछताछ में पाया गया कि खान ने एएनसी के लिए 2000 से 2003 तक मुखबिर के रूप में काम किया था। आरोपी को पहले भी गांजा रखने के आरोप में सात लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में उसे बाद में बरी कर दिया गया था। एक दूसरे अधिकारी के अनुसार खान नशीले पदार्थ बेचने वालों से धन उगाही करता था और कुछ चुने हुए ग्राहकों को नशीले पदार्थ उपलब्ध कराता था। खान के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है और उसके साथियों की तलाश जारी है।

Spread the love