Sunday, September 14metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

ठाणे: सड़क दुर्घटनाओं में 2 की मौत, 2 जख्मी

ठाणे: शहर में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक और एक महिला की मौत हो गई। गुरुवार सुबह घोडबंदर रोड के गायमुख परिसर में हुई दुर्घटना में मोटरसाइकल सवार मनोज चालके की मौत हो गई। वह ढोकाली से बोरीवली स्थित ऑफिस जा रहा था। वहीं, शीलडायघर पुलिस की सीमा में हुई दुर्घटना में 50 वर्षीय मीरा पांडेय की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, दहिसर मोरी परिसर बस स्टॉप के करीब मीरा पांडेय सड़क पर जा रही थी, तभी उसे ट्रक ने ठोकर मार दी। उधर, ठाणे-नासिक हाइवे पर एक टेंपो पलट जाने से चालक और क्लीनर जख्मी हो गए।

Spread the love