Thursday, October 10metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

नालासोपारा: मारपीट में जख्मी युवक की अस्पताल में मृत्यु

नालासोपारा: बुधवार देर रात आचोले रोड इलाके में मामूली विवाद को लेकर 6 लोगों ने दो युवकों की बुरी तरह पिटाई कर दी थी। इस हमले में एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया था। उसका एक केईएम अस्पताल में उपचार चल रहा था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने 6 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर 3 की पहचान कर ली है। जानकारी के अनुसार, आचोले रोड स्थित सांज संकुल निवासी बादल सुभाष सिंह (25) कल्याण के एक मेडिकल स्टोर्स में काम करता था। बुधवार रात वह दोस्त इंद्रेश सिंह को आचोले पानी की टंकी के पास ऑटो स्टैंड पर छोड़ने गया था, जहां इन 6 आरोपियों की उसके साथ बहस हो गई और मामला मारपीट तक पहुंच गया था।

Spread the love