Thursday, October 10metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

नालासोपारा: हत्या की गुत्थी सुलझी, तीन गिरफ्तार

नालासोपारा: आचोले रोड इलाके में मामूली विवाद को लेकर हुई एक युवक की हत्या की गुत्थी पालघर क्राइम ब्रांच की वसई यूनिट ने सुलझा ली है। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अब भी फरार है। जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर रात बादल सुभाष सिंह (25) का आचोले डोंगरी के रहने वाले शिव कुमार जोगेश्वर वर्मा, अवधेश राजकुमार चौधरी, मामा उर्फ बबलू उर्फ संजय यादव व अन्य तीन युवक के साथ किसी बात को लेकर बहस हुई थी। विवाद के चलते वर्मा व उसके दोस्तों ने सुभाष को बुरी तरह पीट दिया था। सुभाष की उपचार के दौरान मौत हो गई। शिव कुमार जोगेश्वर वर्मा, अवधेश राजकुमार चौधरी, मामा उर्फ बबलू उर्फ संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Spread the love