Friday, September 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

केडीएमसी ने 41 अवैध नल कनेक्शन काटे

कल्याण: कुछ दिन पहले महासभा में अवैध नल कनेक्शन को लेकर जोरदार चर्चा हुई थी। अधिकारियों ने कहा था कि जल्द ही अवैध नल कनेक्शन को काट दिए जाएंगे। मंगलवार को 41 अवैध नल कनेक्शन काट कर मेन होल पर वेल्डिंग कर दी गई। सभागृह नेता श्रेयस समेल ने मांग की थी कि जितने भी अवैध नल कलेक्शन हैं, उन्हें काटा जाए। कनेक्शन काटते हुए 15 लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया। बता दें कि अवैध कनेक्शन की वजह से 30 फीसद पानी चोरी हो जाता है।

Spread the love