Saturday, September 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पालघर : 1 साल में सौ से अधिक बार कांपी पालघर की धरती

पालघर : पालघर जिले के तलासरी में शनिवार रात फिर से आए भूकंप के झटकों ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है, वहीं प्रशासन भी परेशान हो गया है। 3.4 की तीव्रता से आए भूकंप से कई घरों की दीवारों पर दरारें पड़ गई है। इस इलाके में पिछले एक वर्ष में सौ से अधिक बार भूकंप आ चुका है। रुक-रुक कर आ रहे भूकंप के झटकों ने ग्रामीणों में इस तरह डर पैदा कर दिया है कि वे घरों को छोड़कर खुले मैदान में रात बिता रहे है। उल्लेखनीय है कि इस ह‌फ्ते में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात 8 बजकर 40 मिनट पर तलासरी के धुंधलवाडी, दापचरी, वरखंडा, वडवली, अंबोली, कुर्झे, अंबोली, गुंदले, ससवड, तलोठे, चिंजले, बोड गांव आदि क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे कई घरों की दीवारों पर बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं। पिछले नवंबर से अबतक सौ से अधिक बार झटके आ चुके है। शनिवार रात को दो बार आये भूकंप की तीव्रता 3.4 बताई गई है। भूकंप वाले क्षेत्र के आसपास के गांवों में भी इसका असर देखने को मिला है। इसी क्षेत्र में बार-बार आ रहे भूकंप की वजह अबतक पता नही चल पाई है।

Spread the love