सहारनपुर : सहारनपुर के बेहट में फूल कॉलोनी निवासी एक महिला ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति पर तीन तलाक देने व मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति एवं सास-ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बेहट की फूल कॉलोनी निवासी शाकिरा पुत्री शहजाद ने बताया कि वर्ष 2016 में उसकी शादी पथरवा निवासी अकरम पुत्र अकबर के साथ हुई थी, जिसमें उसके परिजनों ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दहेज भी दिया था। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति व ससुराल वाले उसे और दहेज के लिए प्रताड़ित करते आ रहे थे। करीब पांच माह पहले उन्होंने दहेज में एक लाख रुपये व बाइक की मांग की। जब उसके मायके वाले उनकी है मांग पूरी नहीं कर सकें तो आरोप है कि उसके पति ने अपने घर वालों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया था, जिसके बाद वह अपने मायके में रह रही थी। आरोप है कि 23 नवंबर को उसका पति व सास-ससुर उसके मायके पहुंचे और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके चीखने की आवाज सुनकर आए उसके भाई व अन्य लोगों ने उसे बचाया। आरोप है कि इस दौरान उसके पति अकरम ने उसे तीन बार तलाक बोल दिया। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति व सास-ससुर ने कानूनी कार्रवाई करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति अकरम, ससुर अकबर व सास शानो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।