Thursday, September 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

शराब की लत से परेशान महिला ने की पति की हत्या

पालघर, जिले में पति की हत्या के आरोप में एक 45 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार महिला पति की शराब पीने की लत से परेशान थी। पुलिस प्रवक्ता हेमंत काटकर ने बुधवार को कहा कि महिला ने हत्या के बाद पति के शव को घर के प्रवेश द्वार पर रख दिया था ताकि ऐसा लगे की अत्यधिक शराब पीने से नींद में उसकी मौत हुई है। .
पुलिस के अनुसार अंकुश चव्हाण (45) पत्नी शोभा के साथ वसई के वलिव क्षेत्र में अपने 19 व 15 साल के दो बेटों के साथ रहते थे। काटकर ने कहा कि अंकुश अक्सर शराब पीकर घर आता था और पत्नी और बच्चों को मारता था। अंकुश को शोभा के चरित्र पर भी संदेह था। तीस नवंबर की रात को भी अंकुश शराब के नशे में घर आया था और उसने अपनी पत्नी को पीटा था। अधिकारी ने बताया कि जब वह सो रहा था तब महिला ने कथित रूप से दुपट्टे से गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। इस कृत्य में उसके पंद्रह वर्षीय बेटे ने उसका साथ दिया। बाद में महिला ने अंकुश का शव घर के प्रवेश द्वार पर रख दिया और बड़े बेटे को बताया कि अत्यधिक शराब पीने से नींद में उसके पिता की मौत हो गयी। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने शुरुआत में दुर्घटनावश मृत्यु का मामला दर्ज किया था, लेकिन मंगलवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद महिला को गिरफ्तार किया गया। अधिकारी के अनुसार महिला के नाबालिग पुत्र को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Spread the love