मुंबई : मादक पदार्थों के कारोबारियों के नेटवर्क को खत्म करने के लिए मुंबई दहशतवाद निरोधक दस्ता यानी एटीएस ने कमर कस ली है। शनिवार को मुंबई एटीएस की जुहू टीम ने एक बार फिर ड्रग्स का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 ड्रग्स पैडलर्स को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 5 करोड़ 60 लाख रुपये का 14 किलो 300 ग्राम मफेड्रिन ड्रग्स जब्त हुआ है। एटीएस चीफ देवेन भारती, डीसीपी विक्रम देशमाने और डीसीपी डॉ. विनय राठौड़ के मार्गदर्शन में एटीएस की जुहू यूनिट ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। एटीएस के अनुसार, पुलिस को विलेपार्ले स्थित मधुबन बार के पास एक जगह पर ड्रग्स पैडलर के आने की खबर मिली थी। जानकारी मिलते ही डीसीपी देशमाने ने एटीएस चीफ भारती के मार्गदर्शन में जुहू यूनिट के इंचार्ज श्रीपाद काले को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। काले की टीम ने जाल बिछाकर मौके से 2 लोगों को गिरफ्तार किया।
इनके पास से पुलिस ने तलाशी के दौरान करीब साढ़े 4 किलो मादक पदार्थ जब्त किया। दोनों आरोपियों से हुई पूछताछ में पता चला कि ये लोग पुणे स्थित सासवाड पर मफेड्रिन बनाते हैं। पुलिस ने पुणे के सासवाड में छापा मारकर वहां से करीब 10 किलो मफेड्रिन बरामद किया। इस तरह से मुंबई एटीएस ने कुल 14 किलो 300 ग्राम मादक पदार्थ (मफेड्रिन) बरामद किया। डीसीपी देशमाने ने बताया कि गिरफ्तार कर गए दोनों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट के पेश किया गया, जहां से दोनों को 12 दिसंबर तक पुलिस हिरासत मिली है।