Monday, July 14metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

नवी मुंबई: रिक्शा व बाइक चोर गैंग गिरफ्तार

नवी मुंबई: पुलिस ने ऑटोरिक्शा व बाइक चुराने वाली एक शातिर टोली के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरों के पास से 3 लाख 12 हजार रुपये का 1 ऑटोरिक्शा और 6 बाइक बरामद की गई हैं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गोवंडी से आमिर महमद शेख उर्फ पटेल (18 साल), खारघर के ओवे गांव से पीयूष अरुण नायडू उर्फ प्रिंस (19 साल) तथा तलोजा फेज-2 से विपुल नामदेव जुनघरे (20 साल) गिरफ्तार किया है।

Spread the love