मुंबई : ऑनलाइन ठगी करनेवाले गिरोह के निशाने पर अब मुंबईकर महिलाएं आ गई हैं। गोरेगांव पुलिस थाने में दर्ज अपराध के मुताबिक ठगों का यह गिरोह मोबाइल नंबर ७०२९०७८८३१ का इस्तेमाल कर रहा है। यह नंबर अब आम महिलाओं के लिए खतरा बनता जा रहा है। इस मोबाइल नंबर के मालिक की तलाश करते हुए गोरेगांव पुलिस ने चीटिंग का मामला दर्ज किया है। यह मोबाइल नंबर उन गिरोहबाजों के पास है, जो महिलाओं को गिफ्ट वाउचर का लालच देकर उनके खाते से जीवनभर की कमाई लूट ले जाते हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक गोरेगांव पुलिस थाने में एक महिला निशा बृजमोहन मालू ने इस गिरोह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। गोरेगांव पुलिस थाने में मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस इस तरह के अपराध करनेवाले गिरोहबाजों की तलाश कर रही है। गोरेगांव पुलिस थाने में दर्ज अपराध संख्या ६२०/१९ ,४२० -६६ (क) (३) के मुताबिक पहले उपरोक्त मोबाइल नंबर से लोगों के पेटीएम, पे, गूगल पे व भुगतान से संबंधित अन्य ऐप के केवाईसी के लिए कॉल आता है। इस फोन कॉल के बाद आपके मोबाइल फोन पर गिफ्ट वाउचर का एक मैसेज आता है। इसके बाद मोबाइल नंबर ७०२९०७८८३१ से मोबाइल का एनी डेस्क नामक ऐप जो डाउनलोड करने को कहा जाता है, वह ऐप डाउनलोड होते ही गिफ्ट वाउचर भेजकर लोगों को डाउनलोड करने को कहा जाता है। महिला उस गिफ्ट वाउचर को डाउनलोड करती है और उसके एकाउंट से पैसा गायब हो जाता है। इसी तरह निशा के खाते से ३४ हजार ४७५ रुपए गायब हो गए। अंधेरी की रहनेवाली सुधा चौरसिया को भी इसी तरह का मैसेज आया लेकिन उन्होंने उस गिफ्ट वाउचर को डिलीट कर दिया और बच गर्इं। सूत्रों पर विश्वास करें तो अब ठगों का गिरोह उस मोबाइल नंबर का डाटा खरीद रहा है, जो महिलाओं के नाम होता है और वे उन्हीं को टारगेट करते हैं।