Monday, November 11metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

ठाणे : नौ साल मासूम बच्‍ची को लाए थे पढ़ाने, नौकरानी बनाया और मार डाला

ठाणे : मुंबई के ठाणे इलाके में नौ साल की एक बच्ची को उसके रिश्तेदार पढ़ाने के लिए लाए थे, लेकिन उन्होंने उसे नौकरानी बनाया और फिर प्रताड़ित करके मार डाला। ठाणे ग्रामीण पुलिस ने मासूम बच्ची की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने बच्ची के रिश्तेदार महिला-पुरुष को गिरफ्तार किया है। बच्ची की हत्या बहुत बेरहमी से किए जाने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस हत्या में शामिल महिला के पति की तलाश कर रही है। गिरफ्तार की गई आरोपी अनीता राठौड़ और आकाश चव्हाण को पुलिस हिरासत में भेजा गया है। अनीता राठौड़ मृतका की मौसेरी चाची है। अनीता और उसका पति प्रकाश राठौड़ बच्ची को पढ़ाने-लिखाने की बात कहकर अपने घर लाए थे, लेकिन उन्होंने उसे नौकरानी बनाकर घर का काम करवाना शुरू कर दिया। उन्होंने पिछले महीने की 7 तारीख को लात-घूसों से पिटाई कर बच्ची की हत्या कर दी। हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए शव को प्लास्टिक के बैरल में भरकर उस पर मिट्टी और सीमेंट लगा दिया और 10 नवंबर की रात अपने रिश्तेदार आकाश चव्हाण के टेंपो में ले जाकर मुंबई-नासिक हाइवे स्थित कसारा घाट में फेंक दिया।

पुलिस का दावा है कि वह इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में सफल रही है। उसने अनिता और उसके रिश्तेदार आकाश चव्हाण को गिरफ्तार किया है। आकाश के टेंपो का उपयोग शव को ठिकाने लगाने के लिए किया गया था। फिलहाल आरोपी प्रकाश का पता पुलिस को नहीं लग पाया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। भारती की मां हिना प्रकाश से बार-बार अपनी बेटी के बारे में पूछती थी। प्रकाश की आनाकानी के बाद हिना ने उसे नामजद करके बेटी के अपहरण और गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत पर पुलिस ने उत्तन और आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की। इसी दौरान प्रकाश के परिवार सहित गायब होने की बात सामने आई। खोजबीन में पुलिस को अनीता के चालीसगांव में होने की खबर लगी। औरंगाबाद के कन्नड निवासी हिना चव्हाण की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। इसीलिए भाईंदर स्थित उत्तन निवासी उनके रिश्तेदार प्रकाश राठौड़ उनकी नौ वर्षीय बेटी भारती को अपने यहां पढ़ाने की बात कहकर ले आए थे। वे भारती को स्कूल न भेजकर, उससे घर का काम कराने लगे। इस दौरान उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी करते थे। उसे खाना तक नहीं देते थे और जबरन हरी मिर्च खिलाते थे।

Spread the love