Friday, September 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

चिकन-मटन बेच रहे हैं बांग्लादेशी, ७ घुसपैठियों को पुलिस ने दबोचा

वसई-विरार : अवैध रूप से रहनेवाले बांग्लादेशी वसई-विरार इलाके में चिकन-मटन बेच रहे हैं। ऐसे ७ बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन्हें पालघर एटीएस ने गत बुधवार की रात विरार इलाके से धर दबोचा। एटीएस को पूछताछ में पता चला है कि ये सातों अवैध रूप से हिंदुस्थान की सीमा में दाखिल हुए थे। सातों पहचान संबंधी दस्तावेज भी नहीं दिखा पाए। एटीएस ने उनके पास से कुछ फर्जी कागजात भी बरामद किए हैं। एटीएस ने इनके खिलाफ विदेशी अधिनियम व पासपोर्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
इस संबंध में एटीएस के मानसिंह पाटील ने बताया कि मुखबिरों की सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। सूचना मिली थी कि विरार-पश्चिम के तिरुपति नगर मच्छी मार्वेâट में चिकन-मटन की दूकान पर बांग्लादेशी नागरिक काम कर रहे हैं। जब उन लोगों से पहचान संबंधी दस्तावेज मांगे गए तो वे कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए। पूछताछ में पता चला कि वो बांग्लादेशी नागरिक हैं और अवैध रूप से हिंदुस्थान में दाखिल हुए थे। ये सभी पिछले कई महीने से तिरुपति नगर इलाके में रह रहे थे। इस कार्रवाई में शाहबुद्दीन अब्दुल मोतीन भुईया (३६), मोहम्मद इस्लाम अब्दुल लतीफ शेख (२२), शाहआलम नुरईसलम शेख (२२), मोहम्मद अमिर मन्नू शेख (१९), सैदुल इस्लाम कमलमिया शेख (२०), रोहुल अमीन जुलमत अली (२९), शाहबुद्दीन मुजबीर हक (४०) को गिरफ्तार किया गया है। सूत्र बताते हैं कि बांग्लादेशी अब वसई-विरार इलाके में चिकन-मटन की दुकानों पर काम कर रहे हैं। इसकी वजह है कि सामान्यत: पुलिस इन दुकानों पर पूछताछ नहीं करती।

Spread the love