मुंबई : महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस प्रमुख बालासाहेब थोराट ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी के असंतुष्ट नेता एकनाथ खडसे अगर भगवा दल छोड़ने का फैसला करते हैं तो देश की सबसे पुरानी पार्टी उनका स्वागत करेगी। खडसे को 2016 में देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। बता दें कि खडसे ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी जिसके बाद बीजेपी पर दबाव बढ़ा गया। पार्टी के नेता सुधीर मुनगंटीवार ने भी कहा थी कि एकनाथ खडसे की समस्याओं के समाधान के लिए पार्टी उनसे चर्चा करेगी। खडसे ने बीते कुछ सालों में अलग-थलग किए जाने पर सार्वजनिक रूप से टिप्पणी की है और अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी के राज्य नेतृत्व पर उनकी टिप्पणी और तीखी हो गई है। थोराट ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘वह (खडसे) हमारे दोस्त हैं। हमारे वर्षों से संबंध हैं। मैंने यह पहले भी कहा है कि अगर ऐसी स्थिति होती है तो हम नाथ भाऊ (खडसे को प्यार से यही कहा जाता है) जैसे व्यक्ति का हमारी पार्टी में स्वागत करेंगे।’ कांग्रेस नेता ने नागपुर, वाशिम, अकोला, धुले और नंदुरबार जिला परिषद चुनावों की तैयारियों को लेकर पार्टी की एक बैठक की अध्यक्षता के बाद यह टिप्पणी की। इस बीच अन्य कांग्रेस नेता और राज्य के मंत्री नितिन राउत ने कहा कि नागपुर में विधानसभा सत्र के दौरान बीजेपी को ‘बड़ा झटका’ लग सकता है। यह सत्र 16 दिसंबर से शुरू होगा।