Thursday, September 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

कोलसेवाडी पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

कल्याण: कोलसेवाडी पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिन पर पहले से ही विभिन्न पुलिस थानों में कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार चोरों के पास से एक दर्जन से अधिक मोबाइल व मोटरसाइकल बरामद हुई हैं। लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए कोलसेवाड़ी पुलिस ने कल्याण (पूर्व) के विभिन्न इलाकों में जाल बिछा रखा था। आखिरकार , चिंचपाडा रोड पर फैजल अयूब कुरैशी (24) और फैयाज हाफिजउल्ला अंसारी (22) को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि दोनों ने कई चोरियां की हैं।

Spread the love