Thursday, September 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

विले पार्ले वेस्ट स्थित 13 मंजिला लाभ श्रीवल्ली बिल्डिंग में लगी आग पर पाया गया काबू, कोई हताहत नहीं

मुंबई : मुंबई में विले पार्ले वेस्ट स्थित 13 मंजिला लाभ श्रीवल्ली बिल्डिंग में रविवार देर शाम अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। बिल्डिंग में लगी आग सातवें और आठवें फ्लोर में फैल गई। इस घटना के बाद दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग बुझाने के साथ-साथ इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए अभियान चलाया गया। अब आग पर काबू पाया जा चुका है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। इमारत में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बता दें कि इसी वर्ष अक्टूबर महीने में मुंबई के अंधेरी स्थित एक कमर्शल बिल्डिंग में आग लग गई थी। इस घटना के बाद बिल्डिंग से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। यह घटना मुंबई के चरनी रोड इलाके में ड्रीमलैंड सिनेमा के पास घटित हुई। फायर ब्रिगेडकर्मियों ने क्रेन और सीढ़ी की सहायता से लोगों को जलती इमारत से सकुशल बाहर निकाल लिया गया था।

Spread the love