Friday, July 4metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

फर्जी काजी, झूठा निकाह, मामला दर्ज

वसई: वसई (पश्चिम) की रहने वाली एक महिला प्रोफेसर को सोशल मीडिया पर दोस्ती महंगी पड़ गई। सोशल मीडिया पर दोस्त बने शख्स ने झूठा निकाह कर महिला के साथ न सिर्फ ठगी की, बल्कि रेप भी किया। निकाह के लिए आरोपी काजी भी हैदराबाद से लाया था। दिव्यांग प्रोफेसर ने आरोप लगाया कि हैदराबाद निवासी मोहम्मद अनवर मोइनुद्दीन ने फर्जी काजी बनकर मई 2019 को मोइनुद्दीन से निकाह कराया था। ठगने के साथ ही शारीरिक संबंध बनाने के बाद मारपीट कर वसई में छोड़कर चला गया और धमकी भी दी।

Spread the love