Friday, September 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

झारखंड के एनसीपी विधायक कमलेश कुमार सिंह ने की शरद पवार से मुलाकात

मुंबई : झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले एनसीपी के एकमात्र उम्मीदवार कमलेश कुमार सिंह ने बुधवार को पार्टी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। एनसीपी ने पार्टी के आधिकारिक ट्वीट से बताया कि पलामू जिले की हुसैनाबाद विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए कमलेश सिंह ने पुणे में पवार से शिष्टाचार मुलाकात की। एनसीपी ने ट्विटर पर लिखा कि सिंह को पवार ने शुभकामनाएं दीं। बाद में उन्होंने एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले से भी मुलाकात की। झारखंड में एनसीपी का खाता खोलने वाले कमलेश सिंह, कांग्रेस के पूर्व नेता कृपाशंकर सिंह के समधी हैं। कमलेश ने आरजेडी प्रत्याशी संजय कुमार सिंह यादव को 9914 मतों से चुनाव में पराजित किया है। कमलेश को 41215 मत हासिल हुए थे। वहीं आरजेडी उम्मीदवार को 31301 वोट मिले। कमलेश सिंह वर्ष 2005 में एनसीपी के टिकट पर पहली बार विधायक बने थे। बाद में वह लगातार दो चुनाव हार गए, लेकिन शरद पवार की पार्टी के साथ बने रहे। जानकारी के मुताबिक सिंह, हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनने वाली सरकार को समर्थन दे सकते हैं। बता दें कि हाल ही में आए चुनाव परिणाम में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन ने झारखंड में बीजेपी को सत्ता से बाहर कर दिया है।

Spread the love