Thursday, September 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई : एसी लोकल से हुई 40 करोड़ की कमाई

मुंबई : दो साल पहले क्रिसमस के मौके पर मुंबई में शुरू हुई देश की पहली वातानुकूलित ईएमयू (लोकल ट्रेन) ने अब तक 40.03 करोड़ रुपये की कमाई की है। इन दो सालों में पश्चिम रेलवे के 95.81 यात्रियों ने इस ट्रेन की सेवा का लाभ उठाया है। चर्चगेट से विरार के बीच अप-डाउन दिशा में मिलाकर कुल 12 सर्विस रोजाना चलती हैं। दो साल पहले जिस कूल सफर की शुरुआत हुई थी, आने वाले साल में यह यात्रा और भी सुहानी होने वाली है। साल 2020 में कम से कम 50 एसी लोकल की सर्विस चलाए जाने की उम्मीद है।
पश्चिम रेलवे के पास अब 4 वातानुकूलित लोकल के रेक हैं। नए रेक मिलने के बाद शनिवार और रविवार को भी एसी लोकल की सेवाएं बढ़ा दी गई थीं। एसी लोकल में अब रोजाना औसतन 18 हजार यात्री सफर करते हैं। एक ट्रेन में औसतन 1500 लोग यात्रा करते हैं। इन दो सालों में अब तक एसी लोकल के कुल 8,43,343 टिकट बिके हैं, इनमें से 1,80,778 सीजन टिकट (पास) हैं। दो सालों में अब तक 88,99,690 सीजन टिकट धारकों ने यात्रा की है, जबकि केवल 6,81,134 सिंगल टिकट बिके हैं। कमाई के लिहाज से एसी लोकल के सिंगल टिकट से रेलवे को इन दो सालों में 11 करोड़ रुपये की कमाई हुई है, जबकि सीजन टिकट से 29.02 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।
नवंबर 2018 तक एसी लोकल विरार से मुंबई के बीच चुनिंदा स्टेशनों पर रुकती थी। पब्लिक की डिमांड के बाद इस लोकल को मरीन लाइंस, चर्नी रोड, ग्रांट रोड, दहिसर, मीरा रोड, नायगांव, नालासोपारा स्टेशनों पर भी पड़ाव दिया गया। ऐसा करने के बाद एसी लोकल के यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ और रेलवे की कमाई भी बढ़ गई। भविष्य में मुंबई में सभी लोकल बंद दरवाजे की चलाने का प्रस्ताव है। ऐसे में सभी ट्रेनें एसी लोकल होंगी। इसी साल मध्य रेलवे को भी पहली एसी लोकल मिल चुकी है, जिसे जनवरी 2020 में चलाया जाएगा।

Spread the love