Thursday, September 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

नशीला पदार्थ खिलाकर 72 वर्षीय वृद्धा ने लूटा

मुंबई: बोरीवली स्थित कस्तूरबा मार्ग पुलिस ने ठगी के आरोप में 72 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला का नाम कामरूनिशा शेख है। कामरूनिशा पर आरोप है कि उसने एक अंजान महिला को नशीला पदार्थ खिलाया और उसके पास से साढ़े तीन तोला सोना लेकर फरार हो गई। कामरूनिशा ने पीड़ित महिला को प्रधानमंत्री योजना के तहत लोन दिलाने की बात कहकर अपने झांसे में लिया था। महिला भी उसके बहकावे में आ गई। लोन दिलाने के नाम पर कामरूनिशा ने पीड़ित महिला को अपने साथ लेकर बोरीवली में बीएमसी के कई कार्यालय घुमाए। कुछ देर बाद उसने पीड़ित महिला को नशीला पदार्थ खिला दिया। जब महिला होश में नहीं थी, तब वह महिला के बैग से सोना निकालकर भाग गई। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत कस्तूरबा मार्ग पुलिस स्टेशन में की। पुलिस की छानबीन में पता चला कि आरोपी कामरूनिशा लोनावला में है। पुलिस ने उसको लोनावला से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कामरूनिशा के पास से साढ़े तीन तोला सोने के साथ 5 हजार नगदी भी बरामद किया है। जांच में पता चला कि आरोपी के खिलाफ मुंबई के विभिन्न पुलिस स्टशनों में कुल 5 मामले दर्ज हैं।

Spread the love