Thursday, September 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

ठाणे : बुजुर्ग महिला ने सात मंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या की

ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोम्बिवली में 66 वर्षीय एक महिला ने सात मंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। डोम्बिवली पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक एस पी आहेर ने कहा कि ठाकुरली में ओम मंगल कैलाश इमारत की तीसरी मंजिल पर रहने वाली रुक्मिणी पिल्लई ने शुक्रवार रात करीब साढ़े सात बजे छत पर गईं और उन्होंने कूदकर आत्महत्या कर ली। अधिकारी ने बताया कि प्रारम्भिक जांच ने खुलासा किया कि पिल्लई की पिछले 10 साल से तबीयत खराब थी और वह अवसाद में थीं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Spread the love