मुंबई : भारत-ओमान द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास के तहत ओमान के रॉयल नेवी जहाज अल रसिख और खसब गोवा स्थित मोरमुगावो पोर्ट पर पहुंच गए. भारत और ओमान नौसेना के बीच यह नौसैनिक अभ्यास का 12 वां संस्करण है. भारत की ओर से युद्धपोत आईएनएस बीस और सुभद्रा इस अभ्यास में भाग लेंगे. नौसेना (पश्चिमी कमान) के प्रवक्ता मेहुल कार्णिक ने बताया कि इस दौरान दोनों देशों की नौसेना के बीच कई खेलों और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा. खेलों में वॉलीबाल और बास्केटबॉल शामिल हैं. विशेषज्ञ पेशेवर विषयों के एक-दूसरे से आदान-प्रदान करेंगे. इस दौरान गोवा नवल एरिया के कमांडिंग आफिसर, फ्लैग आफिसर मौजूद रहेंगे.