Thursday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

भायंदर, वसई में 36 पुलिस अधिकारियों का तबादला

वसई: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने बुधवार दोपहर मुंबई, नवी मुंबई और मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय में 222 पुलिस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए. इसमें मुंबई से 173, नवी मुंबई से 19 और मीरा भयंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय से 36 पुलिस अधिकारी शामिल हैं।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय चुनाव आयोग ने तबादलों को लेकर पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिये थे. तदनुसार, एक आयुक्तालय में दो जिले होंगे और पुलिस महानिदेशक को उन पुलिस अधिकारियों को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया जिन्होंने 3 वर्ष पूरे कर लिए हैं।

मुंबई, नवी मुंबई और मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय दो जिलों के अंतर्गत आते हैं। इसलिए पुलिस कमिश्नर ने इस पुलिस कमिश्नरेट में 3 साल पूरा कर चुके पुलिसकर्मियों की सूची तलब की है. बुधवार दोपहर विशेष पुलिस महानिरीक्षक (स्थापना) के. एम। प्रसन्ना ने ये तबादले के आदेश दिए. इनमें मुंबई (173), मीरा भयंदर वसई विरार (36) और नवी मुंबई (19) के पुलिस अधिकारी शामिल हैं।

मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस कमिश्नरेट के 36 पुलिस अधिकारियों का मुंबई ट्रांसफर कर दिया गया है। कमिश्नरेट में कुल 19 थाने हैं. इनमें 15 थानाध्यक्षों का तबादला कर दिया गया है. इनमें संजय हजारे (मांडवी), जितेंद्र वनकोटी (पेल्हार), राजू माने (माणिकपुर), रमेश भामे (नायगांव), विलास सुपे (नया नगर), राहुल पाटिल (काशीगांव), चंद्रकांत सरोदे (मीरा रोड), प्रफुल्ल वाघ (भाइंदर) शामिल हैं। ), विजय पवार (विरार), रंजीत अंधाले (वसई) राजेंद्र कांबले (काशीमीरा) बालासाहेब पवार (अचोले) सदाशिव निकम (नालासोपारा) जयाराव राणावरे (वालिव) शैलेन्द्र नागरकर (तुलिंज) और अन्य वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शामिल हैं।

Spread the love