Monday, November 11metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

दिवाली के मौके पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन की छापेमारी… 3 करोड़ 11 लाख का माल जब्त

मुंबई: दिवाली के अवसर पर विभिन्न खाद्य पदार्थों में मिलावट को देखते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने एक विशेष अभियान चलाया है। इसके मुताबिक, मिलावट और जालसाजी के संदेह में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई है और 3 करोड़ 11 लाख रुपये के खाद्य भंडार जब्त किए गए हैं. इस कार्यवाही में खावा, पनीर, मीठा मावा, घी, मक्खन, फर्साण, वनस्पति घी, तेल, मिठाइयाँ, मसाले, सूखे मेवे, सूजी, आटा, आटा, बेसन, स्किम्ड मिल्क पाउडर, पनीर, कार्बोनेटेड पेय पदार्थ आदि जब्त किये गये।

त्योहारी सीजन के दौरान राज्य के नागरिकों को स्वच्छ, शुद्ध भोजन मिले यह सुनिश्चित करने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने दिवाली के अवसर पर खाद्य सुरक्षा और सम्मान अधिनियम 2006, नियम और विनियम 2011 के तहत एक विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत विभिन्न खाद्य पदार्थों में मिलावट के साथ-साथ नकलीपन के संदेह में छापेमारी की गई।

इस कार्रवाई में खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने 102 खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया है. इस कार्रवाई में खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने 3 करोड़ 51 हजार 263 रुपये मूल्य की पनीर, कार्बोनेटेड पेय पदार्थ आदि खाद्य सामग्री जब्त की है. खावा, पनीर, मीठा मावा, घी, मक्खन, फरसाण, वनस्पति घी, तेल, मसाले, मिठाइयाँ, सूखे मेवे, सूजी, आटा, मैदा, बेसन, स्किम्ड मिल्क पाउडर, पनीर आदि खाद्य पदार्थों के कुल 195 नमूने लिये गये।

इस जांच में कार्बोनेटेड पेय पदार्थों आदि का विश्लेषण किया गया है। कोंकण डिवीजन के संयुक्त आयुक्त (खाद्य) श्रीकांत ने कहा, जैसे ही विश्लेषण रिपोर्ट प्राप्त होगी, इन प्रतिष्ठानों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। करकाले ने कहा. साथ ही यह कार्रवाई भविष्य में भी तेज की जाएगी और त्योहारी सीजन के दौरान बेचे जाने वाले खाद्य पदार्थों में मिलावट के संबंध में कोई संदेह होने पर संयुक्त आयुक्त (खाद्य) श्रीकांत करकले ने नागरिकों से टोल फ्री नंबर 1800222365 पर संपर्क करने की अपील की है.

Spread the love