Saturday, December 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

तलाक के बाद पुनर्विवाह के लिए विज्ञापन देने वाले वरिष्ठ नागरिक को साइबर चोरों ने लूटा…

महाराष्ट्र: तलाक के बाद दोबारा शादी करने के लिए सोशल मीडिया पर विज्ञापन देने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग को भारी पड़ गया। खुलासा हुआ है कि साइबर चोरों ने आर्थिक ठगी के लिए उनकी ही महिला साथी का इस्तेमाल किया। बुजुर्ग द्वारा भेजे गए फुटेज को उनकी मांग के अनुसार प्रसारित करने की धमकी देकर साइबर चोरों ने आरोपी महिला से 72 हजार रुपए ठग लिए। इस मामले में कर्वेनगर निवासी बुजुर्ग ने अलंकार थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसके आधार पर पुलिस ने मनीषा शर्मा, विक्रम राठौड़ और राहुल शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता बुजुर्ग हैं और तलाकशुदा हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर विज्ञापन के जरिए दोबारा शादी करने की इच्छा जताई थी। इसके बाद शिकायतकर्ता ने साइबर चोरों द्वारा भेजे गए आवेदन को भरकर भेज दिया, जिसके बाद मनीषा शर्मा नाम की महिला ने उनसे संपर्क किया और शॉर्ट मैसेज के जरिए शादी का लालच दिया। दोनों की व्हाट्सएप पर बातचीत होने लगी। वहीं से बुजुर्ग पर अश्लील वीडियो बनाने का दबाव बनाया गया। उसने वीडियो प्रसारित करने की धमकी दी और उसे अपने बैंक खाते में पैसे भेजने के लिए कहा। विक्रम राठौड़ ने शिकायतकर्ता से टेलीफोन और एसएमएस के माध्यम से संपर्क किया। उसने धमकी दी कि दिल्ली के साइबर अपराध जांच सेल में मामला दर्ज किया गया है। उसने उसे राहुल शर्मा से संपर्क करने के लिए कहा। अन्यथा, उसने उसकी फुटेज को यूट्यूब पर प्रसारित करने की धमकी दी। तदनुसार, शिकायतकर्ता द्वारा आरोपी राहुल शर्मा से संपर्क करने के बाद, उसने उसे 72,000 रुपये भेजने के लिए मजबूर किया। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मामले की जांच कर रहे हैं।

Spread the love