Sunday, December 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

भिवंडी क्षेत्र में मोबाइल चोरी और छीनाझपटी के पांच मामले दर्ज

भिवंडी : भिवंडी क्षेत्र में मोबाइल चोरी और छीनाझपटी के पांच अलग- अलग मामलों ने स्थानीय निवासियों को चौंका दिया है। पुलिस थानों से मिली जानकारी के अनुसार, ये घटनाएं शांतिनगर, निजामपुरा और भिवंडी शहर इलाकों में सामने आईं, जहां संदिग्धों ने राहगीरों को निशाना बनाकर उनके महंगे मोबाइल फोन छीन लिया है।
पुलिस के मुताबिक पहली घटना शांतिनगर पुलिस स्टेशन सीमा के नागांव रोड़ पर हुई, जहां स्कूटी सवार संदिग्धो ने राह चलते व्यक्ति मोहम्मद फारूख इमामवक्ष हाश्मी से 10 हजार कीमत का मोबाइल फोन छीन लिया। दूसरी घटना निजामपुरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में दर्ज हुई। जहां पर श्रीरंग नगर की रहने वाली संगिता दत्तु कंदुल मच्छी मार्केट तीनबर्ती आई हुई थी, अज्ञात व्यक्ति ने 10 हजार कीमत का मोबाइल फोन चोरी कर लिया। निजामपुर के रहने वाले कु. तन्वीर राजा गुल मोहम्मद शेख का भी मोबाइल फोन अज्ञात व्यक्ति ने हमजा होटल से चोरी हुआ है। इसी तरह हनुमान टेकरी रोड़ से सीमरन आबी शेख और जुलफेकार अहमद इस्तीयाक का कोटरगेट मस्जिद के बगल दुकान से मोबाइल फोन अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली है।

Spread the love