Sunday, December 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मलाड के संजीवनी हॉस्पिटल में नई सुविधाओं का भव्य उद्घाटन

मुंबई, मलाड पूर्व स्थित भवानी चैंबर्स, केदारमल रोड पर संजीवनी हॉस्पिटल ने अपनी नई अत्याधुनिक फैसिलिटीज़ का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री और उत्तर मुंबई के सांसद पीयूष गोयल के कर कमलों द्वारा किया। इस अवसर पर पूर्व राज्यपाल और पद्म भूषण से सम्मानित राम नाईक, उत्तर मुंबई के जनसेवक और पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी, उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार हेमंत तिवारी, महाभारत में द्रोणाचार्य की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सुरेंद्र पाल, बिल्डर वसंत सेठिया, अपना घर के बिल्डर सुनील भागेरिया, सुशील जाजू, डॉ. धीरज बहुवा, डॉ. नवनीत कुमार और समाजसेवक अनिल मुरारका जैसे विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। इसके अलावा बड़ी संख्या में व्यापारी, उद्योगपति और समाजसेवक भी इस समारोह का हिस्सा बने।

इस भव्य आयोजन का नेतृत्व और संचालन नेत्र विशेषज्ञ डॉ. श्याम अग्रवाल, डॉ. सुनील अग्रवाल, डॉ. राजेश बिन्याला, डॉ. सुमन सिंह रावत, डॉ. धवल अग्रवाल, डॉ. तिलक दास शेट्टी, डॉ. मोहित अग्रवाल, डॉ. अनुज बहुवा, डॉ. आरती अग्रवाल बहुवा, डॉ. मयूर अग्रवाल, डॉ. सिद्धांत बिन्याला, इंदु अग्रवाल और अंजलि अग्रवाल ने किया।

संजीवनी हॉस्पिटल ने चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए नई सुविधाओं की शुरुआत की है। इसमें 120 बेड वाले अस्पताल में 18 बेडेड का अत्याधुनिक आइसोलेशन और साउंडप्रूफ आईसीयू जोड़ा गया है। अब यहां 24 घंटे की इमरजेंसी सेवाएं, कैंसर सर्जरी, ऑर्थोपेडिक और स्पाइन सर्जरी, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, और महिलाओं के लिए स्त्रीरोग एवं प्रसूति सेवाएं भी उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही, 24×7 रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी और फार्मेसी की सुविधाएं भी दी जा रही हैं।

इस सफल आयोजन में संजीवनी हॉस्पिटल के पूरे स्टाफ का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने अपनी मेहनत से कार्यक्रम को सफल बनाया। हॉस्पिटल अब नई सुविधाओं के साथ मलाड और आसपास के क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Spread the love