आम जनता के अपने घर का सपना होगा साकार – अलीम ख़ान
मुंबई : मुंबई के रियल एस्टेट में तेजी से उभरती बिल्डर और डेवलपर कंपनी शाजिरा कासा LLP ने अपने नए कार्यालय का भव्य उद्घाटन कुर्ला वेस्ट के करोल रोड स्थित कोहिनूर सिटी मॉल में हुआ ।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार आमदार मंगेश कुदाळकर के हाथों होना था, लेकिन विधानसभा की कार्यप्रणाली और शपथविधि में व्यस्त होने के कारण वे इस आयोजन में शामिल नहीं हो सके। हालांकि, उनकी अनुपस्थिति में यह भव्य उद्घाटन उनके बेटे जय कुदाळकर के हाथों संपन्न हुआ। जय कुदाळकर ने अपने पिता की ओर से शाजिरा कासा LLP के मालिकों को शुभकामनाएं दी।
कंपनी पहले से ही बांद्रा, सांताक्रूज़, खार और कुर्ला जैसे प्रमुख इलाकों में प्रोजेक्ट चला रही है, लेकिन चेम्बूर में इसका ग्रैंड प्रोजेक्ट सभी की चर्चा का विषय बना हुआ है।
चेम्बूर का यह प्रोजेक्ट अपने आधुनिक और लग्जरी फीचर्स के लिए जाना जा रहा है, जो शहर में रियल एस्टेट की नई परिभाषा लिखने को तैयार है। इसके अलावा, शाजिरा कासा LLP ने कल्याण और बदलापुर जैसे बाहरी इलाकों में भी टाउनशिप प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की है। इन टाउनशिप्स में केवल घर ही नहीं बल्कि स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जैसी सभी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।
इस कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के स्थानीय नेताओं, समाजसेवकों, पत्रकारों और बड़ी संख्या में समर्थकों ने भाग लिया। इस अवसर पर ‘सेफ प्रो फायर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ के मालिक और सुप्रसिद्ध समाजसेवक अलिम खान ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। मेट्रो दिनांक टीवी न्यूज़ से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, “मैं शाजिरा कासा LLP का धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने आम जनता के सबसे बड़े सपने – अपने घर – को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह कंपनी आगे भी इसी उद्देश्य के साथ जनसेवा करते हुए बेहतरीन घर उपलब्ध कराएगी, और किसी को कोई परेशानी नहीं होगी।”
समारोह के अंत में, शाजिरा कासा LLP के सभी मालिकों ने आए हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों और समर्थकों का दिल से स्वागत और सम्मान करते हुए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि उनकी कंपनी हमेशा जनता के सपनों को साकार करने का काम करेंगे ।