भिवंडी। भिवंडी के फातिमा नगर अनमोल होटल के पास रात में हुए एक छोटा विवाद अचानक हिंसक झगड़े में बदल गया, जिसमें एक व्यक्ति को चाकू से हमला होने से गंभीर रूप से जख्मी हुआ है। यही नहीं आरोपियों ने परिवार पर हमला किए जाने और जान से मारने की धमकी भी दी है।
शांतिनगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक फातमा नगर के रहने वाले सादिक अली के छोटे भाई माजिद का अनमोल होटल के पास शाहबाज शहा, फारूक शेख, सुफियान अंसारी और सदरे नामक व्यक्तियों से विवाद हो गया।