नागपुर : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधान परिषद में कहा कि मुंबई में बेस्ट बस की दुर्घटना गंभीर है और राज्य सरकार ने इसका संज्ञान लिया है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उपाय किए जा रहे हैं। विधान परिषद में नियम 289 के तहत सदस्य सुनील शिंदे के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि बेस्ट बस दुर्घटना मामले में ड्राइवर की जांच की गई है। इस घटना के बाद औचक निरीक्षण शुरू कर दिया गया है। बेस्ट ने 1300 नई बसों की मांग की है, जिन्हें जल्द की बेस्ट के बेडे में शामिल किया जाएगा। मुंबई मनपा आयुक्त को बेस्ट बसों की वस्तुस्थिति जानकर उपाय करने के लिए बेस्ट प्रमुख से चर्चा कर एक योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
बता दें कि 9 दिसंबर की रात को बेस्ट की एक बस ने अनियंत्रित होकर सड़क पर कई लोगों को और गाड़ियों को कुचल दिया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी और 40 लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया था। हालांकि कुछ समय में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।